रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में लकड़ी के गोदाम में आग लग गई। आग से आस पास के दुकानदारों में हडक़ंप मच गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया जाता है कि थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र दक्ष चौराहा के समीप फुलसुंगा निवासी जगदीश कुमार का जय सच्चिदानंद ट्रेडर्स के नाम से लकड़ी का गोदाम है। देर रात करीब एक बजे उनके गोदाम में आग लग गई। बताया गया है कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे आस पास के दुकानदारों में हडक़ंप मच गया। इसी बीच गोदाम में मौजूद कर्मचारियों की सूचना मालिक पहुंच गए। आग की सूचना मिलने पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। सूचना दी। आग बुझाने के लिए रुद्रपुर फायर स्टेशन से दो, पंतनगर फायर स्टेशन से एक और किच्छा से एक दमकल का वाहन मौके पर पहुंचा। दमकल कर्मियों को करीब छह घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान गोदाम में रखी पूरी लकड़ी जल कर राख हो गई। गोदाम स्वामी जगदीश का कहना है कि उन्हें करीब 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। सीएफओ वंश बहादुर यादव का कहना है कि आग लगने के कारण और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
गांजा तस्करी में एक महिला सहित चार लोग गिरफ्तार
Spread the loveरामनगर। कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अलग अलग मामलों में सवा कुंटल से अधिक गांजे के साथ एक महिला सहित चार…