रुद्रपुर। सिडकुल की एक कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति की संदिग्ध हालात में तबीयत बिगड़ गई। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के मुताबिक बिहार के जिला रोताक के ग्राम मकराइन हाल निवासी थाना ट्रांजिट कैंप की कृष्णा कालोनी 45 सुधीर गुप्ता पुत्र रामप्रसाद गुप्ता की देर रात संदिग्ध हालात में तबीयत बिगड़ गई। उसे पहले निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां से जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। यहां पर चिकित्सकों ने सुधीर को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले में जानकारी ली। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि सुधीर की मौत के कारणों के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद कुछ बताना संभव होगा। मृतक सिडकुल के सेक्टर 11 में स्थित किसी कंपनी में काम करता था। इधर परिवार में रो रो कर बुरा हाल है।





