रुद्रपुर। 21वीं कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप 2023 (Pistol events) जो कि दिनांक 03 से 16 जून 2023 तक MP shooting academy Bhopal में भारतीय राष्ट्रीय राइफ़ल संघ (NRAI) द्वारा आयोजित करवाई जा रही हैं में आईटीबीपी की central shooting टीम के ने भी pratibhag किया।
जिसमे की आईटीबीपी की लड़कियों द्वारा 50मी0 Pistol event में कविता ढोंडियाल द्वारा व्यक्तिगत स्वर्ण पदक पर निशाना लगाया गया है तथा इसी स्पर्धा में बल की टीम की लड़कियों (Kavita, Nishu और Ruchi singh) की तिगड़ी द्वारा टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता गया है। अभी तक बल की टीम द्वारा 01 Gold and 01 Bronze medal कुल 02 medal जीते गये हैं। प्रतियोगिता में सभी राज्यों की टीमो के साथ साथ army Air Force Nevy BSF CRPF SSB की टीमों के लगभग पाँच हज़ार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। टीम कोच ASI/GD विराज सिंह वर्तमान में टीम के साथ भोपाल में हैं।