खटीमा। उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट नगर पालिका परिषद का प्रशासक बनने के बाद काफी एक्टिव मोड में आ गए हैं। उप जिला अधिकारी होने के नाते खटीमा की सारी समस्याओं को काफी बारीकी से समझने और जानने वाले अब प्रशासक बनने के बाद शहर की उन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान करेंगे जो नगर पालिका की ज्वलंत समस्याएं हैं।
नवनियुक्त प्रशासक ने सख्त रवैया अख्तियार करते हुए कहा कि खटीमा शहर में मुख्य मार्गों तथा अंदर के मार्गों पर जिनके द्वारा अतिक्रमण किया गया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़कों पर अतिक्रमण करके व्यापारियों और व्यवसाईयों द्वारा दुकान लगाने से सड़कें बिल्कुल तंग हो गई हैं, पैदल आने-जाने, बीमार व्यक्तियों को अस्पताल ले जाने के साथ ही स्कूली बच्चों को भी काफी दिक्कत होती है। वहीं जाम की स्थिति उत्पन्न होने से दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है। उन्होंने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर स्वयं जगह खाली कर दें वरना एक सप्ताह के बाद प्रशासन द्वारा जबरन हटा दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने खटीमा में समस्त सरकारी भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाने की बात कही। वहीं प्रशासक बिष्ट ने कहा कि खटीमा शहर को स्वच्छ, साफ और सुंदर बनाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।