रुद्रपुर। थाना पंतनगर की चौकी सिडकुल पुलिस ने फरार वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया और उसे कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से उसे जेल भेज दिया।
सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार कोहली ने बताया कि एलाइंस कॉलोनी निवासी सूरज कालरा का 9 अक्टूबर को ट्रक यूके-06-सीए-7447 कंपनी सिडकुल से चोरी हो गया था। इस पर पुलिस ने अज्ञात चोर पर केस दर्ज कर लिया था। साथ ही 10 अक्टूबर को पुलिस ने चोरी के ट्रक के साथ चोर ग्राम बम्मनपुरा खजुरिया रामपुर निवासी नाजीर खान पुत्र जफर खान को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में पता चला कि उसने ट्रक रेशमबाड़ी खेड़ा निवासी शकील पुत्र नसीर के साथ मिलकर चोरी की थी। तब से पुलिस शकील की तलाश कर रही थी। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह पुलिस ने शकील को मुखबिर की सूचना पर ऑटो लाइन सिडकुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने नंबर प्लेट बरामद की। सिडकुल चौकी प्रभारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश किया । जेल भेजा जा रहा है। पकड़े गए चोर पर पांच केस दर्ज है।