रुद्रपुर। गत सायं दो अलग अलग स्थानों पर दो अज्ञात स्कूटी सवार उचक्कों ने स्कूटी सवार दो महिलाओं का पर्स झपट लिया और फरार हो गए। पर्स में हजारों की नगदी और मोबाइल रखे थे।मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। ग्राम आनंद खेड़ा, दिनेशपुर निवासी रीना ओझा पुत्री अरूण कुमार ओझा ने बताया कि वह 12 दिसंबर की शाम लगभग 6ः30 बजे बाईक पर बैठकर अपने चाचा के लडके साथ घर जा रही थी। तभी ओवर ब्रिज तेल मिल के सामने पीछे से स्कूटी सवार दो अज्ञात व्यक्तियो द्वारा उसका पर्स झपट लिया व दो स्मार्ट फोन मौजूद थें। वहीं सोढ़ी कालोनी निवासी प्रीति पत्नी संजीव कुमार ने बताया कि वा स्कूटी पर सवार होकर सायं सामान लेकर मुख्य बाजार से घर वापस जा रही थी। मार्ग में स्कूटी सवार दो युवकों ने उसका पर्स छीन लिया और भाग गए। उसने बताया कि पर्स में मोबाइल, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, सोने की चेन व 3800 की नगदी रखी थी
गांजा तस्करी में एक महिला सहित चार लोग गिरफ्तार
Spread the loveरामनगर। कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अलग अलग मामलों में सवा कुंटल से अधिक गांजे के साथ एक महिला सहित चार…