हापुड़। असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला करने वाले दोनों आरोपी सचिन और शुभम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर को जिला न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायाधीश ने आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। हापुड़ के पिलखुवा स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर गुरुवार की शाम करीब 6 हजे कार सवार दो युवकों ने फायरिंग कर दी। जिसमें ओवैसी की कार के टायर में गोली लगी। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।दोनों आरोपी को पकड़कर पुलिस थाने ले आई।
पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम सचिन गांव दुरियाईपुर थाना बादलपुर नोएडा बताया। जबकि अपने साथी का नाम शुभम निवासी गाँव सांपला बेगमपुर थाना नकुड़ जिला सहारनपुर बताया। पुलिस पूछताछ में सचिन ने बताया कि वह ओवैसी की बयानबाजी से क्षुब्ध था। जिसके चलते वर्ष 2017 में उसने हमले की योजना बनाई। हमला करने के लिये उसने पिस्टल भी 2018 में ख़रीद ली। ओवैसी पर हमले के लिये गुरुवार को उसने अपने दोस्त के साथ किठौर क्षेत्र से पीछा किया। और टोल टैक्स पर आकर फायरिंग कर दी। हालांकि ओवैसी बच गए।
बरेली–बदायूं दौरे पर बोले केशव प्रसाद मौर्य “अखिलेश तुष्टिकरण की घटिया राजनीति करते हैं, परिवारवाद का सूर्यास्त तय*
Spread the loveउत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज बरेली और बदायूं के दौरे पर रहे बरेली सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला…





