18 जुलाई के बाद आने वाली है महंगाई की आंधी:

Spread the love

30 जून को जीएसटी को लागू हुए पांच साल हो गए हैं और पांच साल पूरे होने पर जहाँ सरकार जीएसटी को लागू होने के पांच साल का जश्न मना रही है, वहीं जीएसटी काउंसिल की 47वीं मीटिंग में आम आदमी के उपभोग के ऐसी चीजों पर टैक्स लगाया गया है जो कि अब तक जीएसटी के दायरे से बाहर थीं। जीएसटी के बदलाव 18 जुलाई से लागू होंगे। इनमें जो सबसे अहम फैसला किया गया है वो ये कि अब तक अधिकांश अनाज और खाने-पीने की चीजें और कृषि उपकरण आदि जीएसटी के बाहर थे, पर वे सब जीएसटी के दायरे में आ गए हैं। यही नहीं कुछ बदलाव इस मीटिंग में ऐसे किए गए हैं जिन्हें टैक्स एक्सपर्ट सीधे-सीधे विधि सम्मत नहीं होने की बात कह रहे हैं।

आटा, दही, छाछ-लस्सी पर भी अब वसूली जाएगी जीएसटीजीएसटी काउंसिल की 47वीं मीटिंग में ये फैसला लिया गया है कि अब दही, छाछ-लस्सी और आटा समेत वे सभी खाद्य योग्य आइटम जिनको खुले के बजाए डिब्बा बंद रूप में बेचा जा रहा है और जो कि अब तक जीएसटी के दायरे में नहीं थे, उन सभी को अब जीएसटी के दायरे में लाया गया है। यानी इन पर अब कम के कम 5 प्रतिशत जीएसटी दर लग सकती है या ये दर अधिक भी हो सकती है। हालांकि इन पर जीएसटी की दर कितनी होगी इसका निर्णय सरकार द्वारा जारी किए नोटिफिकेशन से तय होगा जो कि 18 जुलाई से पहले आ जाएगा। जीएसटी एक्सपर्ट जतिन हरजाई ने बताया कि जीएसटी काउंसिल की 47वीं मीटिंग ये फैसला लिया गया है कि अब कोई भी पैकेज्ड अनाज या दुग्ध पदार्थ जीएसटी के दायरे से बाहर नहीं होगा। अब तक सिर्फ वही पैकेज्ड आइटम जीएसटी में आ रहे थे जो ब्रांडेड थे। लेकिन अब ये बारीक विभाजन रेखा भी खत्म कर दी गई है। अब दूध को छोड़कर करीब-करीब सभी खाद्य पदार्थ जिनको डिब्बाबंद या पैकेज्ड रूप में बेचा जाएगा वो जीएसटी के दायर में आएंगे। जतिन ने बताया कि छाछ और दही के बार में काउंसिल की प्रेस रिलीज में विशेष रूप से कहा गया है कि अब ये भी डिब्बांबद रूप में जीएसटी के दायरे में होंगे।

31 सेवाओं और सामानों पर जीएसटी दर में बढ़ोतरीराजस्थान कर सलाहकार संघ के अध्यक्ष सतीश गुप्ता ने बताया कि कुल करीब 36 आइटम्स पर जीएसटी काउंसिल द्वारा बदलाव किए गए हैं। इनमें से 31 आइटम्स पर जीएसटी दर बढ़ाई गई है और शेष आइटम्स पर कम गई है। यहां हम पूरी सूची आपको दे रहे हैं जिन पर जीएसटी दर बढ़ाई गई है। इसमें आप देख सकते हैं रेशनेलाइजेशन के नाम पर अधिकांश आइटम्स पर जीएसटी की दरे बढ़ाई गई हैं।

कई आईटम्स को जीएसटी छूट की गई खत्म 

जीएसटी काउंसिल के 47वीं मीटिंग के अनुसार, करीब 10 आइटम्स पर GST से छूट वापस ले ली जाएगी। यानी इन पर अब तक शून्य जीएसटी थी और अब इन पर 5 से 18 प्रतिशत जीएसटी दर लगा दी गई है। इनमें मुख्य आइटम्स इस प्रकार हैं –

  1. 1000 रुपये तक की कीमत वाले होटल आवास, जो किए 1000/दिन से कम किराए के हैं 12% कर लगाया जाएगा
  2. (आईसीयू को छोड़कर) एक अस्पताल द्वारा प्रति मरीज प्रति दिन 5000 रुपये से अधिक शुल्क पर जो कमरे का किराया लिया जाएगा, उस पर बिना आईटीसी के कमरे के लिए 5% चार्ज की गई राशि पर कर लगाया जाएगा।
  3. अब तक, ब्रांडेड नहीं होने पर निर्दिष्ट खाद्य पदार्थों, अनाज आदि पर जीएसटी से छूट दी गई थी। लेकिन अब प्री-पैक, प्री-लेबल दही, लस्सी और बटर मिल्क सहित लीगल
    मेट्रोलॉजी एक्ट के तहत प्री-पैकेज्ड और प्री-लेबल रिटेल पैक को भी छूट के दायरे से बाहर करने की सिफारिश की गई है।
  4. कला या संस्कृति, या खेल से संबंधित मनोरंजक गतिविधियों में प्रशिक्षण या कोचिंग पर कर छूट ऐसी सेवाओं तक सीमित है जब किसी व्यक्ति द्वारा आपूर्ति की जाती है।
  5. बैंक चेक – अब 18% जीएसटी
  6. मानचित्र और हाइड्रोग्राफिक या सभी प्रकार के समान चार्ट, जिसमें एटलस, दीवार के नक्शे, स्थलाकृतिक योजनाएं और ग्लोब शामिल हैं, पर भी अब 12% जीएसटी
  7. रेल या रेलवे उपकरण और सामग्री के एक जहाज द्वारा परिवहन
  8. उन वस्तुओं का भंडारण या भंडारण जिन पर कर (नट, मसाले, खोपरा, गुड़, कपास आदि) लगता है
  9. आरबीआई, आईआरडीए, सेबी, एफएसएसएआई द्वारा सेवाएं
  10. संस्थाओं (पंजीकृत व्यक्तियों) को आवासीय आवास किराए पर देना
  11. स्टेम सेल के संरक्षण के माध्यम से गर्भनाल रक्त बैंकों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाएं
  12. सीईटीपी की तरह, बायोमेडिकल कचरे के उपचार या निपटान के लिए सामान्य जैव-चिकित्सा अपशिष्ट उपचार सुविधाओं पर 12% कर लगाया जाएगा ताकि उन्हें
    आईटीसी की अनुमति मिल सके|
  • NEWS TEHKIKAT

    Related Posts

    कॉमिक कॉन में बिखरेंगे कला के रंग, जैन खान की कलाकृतियों का लगेगा बूथ

    Spread the love

    Spread the loveदिल्ली। कॉमिक कॉन दिल्ली में RAYZ आर्ट का आयोजन होने जा रहा है। 5 से 7 दिसंबर तक इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में ज़ैन…

    लालपुर हत्याकांड का खुलासा — फरार सुमित सिंह भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

    Spread the love

    Spread the loveकिच्छा। लालपुर में ओडिशा की युवती सृष्टि शर्मा हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी सुमित सिंह को गिरफ्तार कर लिया…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    बरेली–बदायूं दौरे पर बोले केशव प्रसाद मौर्य “अखिलेश तुष्टिकरण की घटिया राजनीति करते हैं, परिवारवाद का सूर्यास्त तय*

    बरेली–बदायूं दौरे पर बोले केशव प्रसाद मौर्य “अखिलेश तुष्टिकरण की घटिया राजनीति करते हैं, परिवारवाद का सूर्यास्त तय*

    मैक्स हॉस्पिटल, वैशाली में न्यूरोसर्जरी एवं स्पाइन सर्जरी ओपीडी सेवाओं का शुभारंभ अब बरेली में उपलब्ध होगी विश्वस्तरीय न्यूरो एवं स्पाइन*

    मैक्स हॉस्पिटल, वैशाली में न्यूरोसर्जरी एवं स्पाइन सर्जरी ओपीडी सेवाओं का शुभारंभ अब बरेली में उपलब्ध होगी विश्वस्तरीय न्यूरो एवं स्पाइन*

    दानपुर सामिया में वोटर लिस्ट सर्वे शुरू, ग्रामीणों से सहयोग की अपील

    दानपुर सामिया में वोटर लिस्ट सर्वे शुरू, ग्रामीणों से सहयोग की अपील

    कॉमिक कॉन में बिखरेंगे कला के रंग, जैन खान की कलाकृतियों का लगेगा बूथ

    कॉमिक कॉन में बिखरेंगे कला के रंग, जैन खान की कलाकृतियों का लगेगा बूथ

    डीडी चौक पर पुलिस का चेकिंग अभियान, थार का चालान   एक व्यक्ति की रिवॉल्वर का लाईसेंस जांच के बाद छोड़ा

    डीडी चौक पर पुलिस का चेकिंग अभियान, थार का  चालान   एक व्यक्ति की रिवॉल्वर  का लाईसेंस जांच के बाद छोड़ा

    हल्द्वानी बनभूलपुरा से दो संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद नैनीताल में अलर्ट, इमाम से पूछताछ

    हल्द्वानी बनभूलपुरा से दो संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद नैनीताल में अलर्ट, इमाम से पूछताछ