बरेली विकास प्राधिकरण(बीडीए) की बुलडोजर कार्रवाई रविवार को भी जारी रही। दूसरे दिन भी पीलीभीत बायपास रोड स्थित आरिफ के करोड़ों के आलीशान शोरूम पर बुलडोजर जमकर गरजा, देर शाम तक भी इस शोरूम को पूरी तरह से जमींदोज करने के लिए बीडीए की प्रवर्तन टीम कड़ी मशक्कत करती रही। शोरूम जमींदोज होते ही चारों तरफ धूल का गुबाल फैल गया। रविवार को प्रशासन, पुलिस और बीडीए की संयुक्त टीम आरिफ के तीन मंजिला शोरूम पर पहुंची, बीते शनिवार को यहां शोरूम के आगे का हिस्सा ही ध्वस्त हो पाया था, शेष भाग पर बीडीए ने कार्रवाई आरंभ कर दी। जैसे ही बुलडोजर ने ध्वस्तीकरण आरंभ किया, रोड पर लोग वाहन रोक कर कार्रवाई को देखने को लगे। ऐसे में जाम लगने पर पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए फौरन लोगों को रोका। लेकिन बार-बार इस मार्ग पर जाम से लोग जूझे। सुबह करीब 12 बजे आरंभ हुई कार्रवाई देर शाम पांच बजे तक भी जारी रही। सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव भी लगातार कार्रवाई की निगरानी करते रहे।
पीलीभीत बायपास रोड पर ये अवैध शोरूम स्थापित है। इससे पहले ही पुलिस ने रास्ते को बंद कर दिया था। कई बार लोगों ने इस रोड से वाहन लेकर गुजरने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें वापस कर दिया। इतना ही नहीं इस शोरूम के ठीक बराबर में गार्डन सिटी कॉलोनी का मुख्य द्वार को भी पुलिस ने बंद कर दिया, किसी को भी आवागमन नहीं करने दिया गया।





