बरेली – भाजपा के जनप्रतिनिधियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ करीबी रिश्ते रखने वाला सीबीगंज मंडल के महामंत्री मुकेश देवल ने फर्जी दस्तावेज बनाकर करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। उसका सिंडिकेट जिलेभर के उन अस्पतालों में काम करता है, जहां आयुष्मान कार्ड पर इलाज होता है। भाजपा नेता फर्जी मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बनाने के लिए अलग-अलग रुपये लेता था। 15 हजार में हाईस्कूल की फर्जी मार्कशीट तथा 8 हजार में आयुष्मान कार्ड बनाता था। फर्जी दस्तावेज तैयार करने में भाजपा नेता का भाई भी सहयोग करता था। मिलिट्री इंटेलीजेंस लखनऊ की बरेली इकाई ने सीबीगंज पुलिस और एसओजी के साथ मिलकर सीबीगंज गांव महेशपुर में भाजपा नेता मुकेश देवल के जनसेवा केंद्र पर छापामार कार्रवाई की थी। स्थानीय पुलिस का दावा है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी भाजपा ने पिछले छह सालों से फर्जी दस्तावेज बनाने में लिप्त थे। इस दौरान अनुमान है कि भाजपा नेता ने एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित की है। पुलिस इस संबंध में आगे की भी जानकारी जुटा रही है। हालांकि, मुकेश अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है। पकड़े जाने पर वह अन्य कई राज भी उजागर कर सकता है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। मौके से बरामद दस्तावेजों के अलावा उसके लैपटॉप से भी बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज तैयार करने के संबंध में डॉटा बरामद हुआ है। उसके जनसेवा केंद्र से एक मोहर बैंक ऑफ बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक, एक मोहर पार्षद फिरदौस खां, एक मोहर पार्षद जहीरउद्दीन के नाम से मिली है, हालांकि इन नाम के पार्षद नगर निगम में नहीं हैं।





