बरेली इज्जतनगर मंडल के डीआरएम बिना सिन्हा ने बताया कि भारतीय रेल की ओर से भाई दूज के साथ-साथ आगामी छठ पर्व के लिए भी व्यापक तैयारी की गई है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के निर्देशानुसार, रेलवे प्रशासन ने राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर वार्ड रूम्स बनाए हैं ताकि ट्रेनों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जा सके और यात्रियों को हर संभव सुविधा मिल सके। डीआरएम ने बताया कि सभी वरिष्ठ अधिकारी वार्ड रूम ड्यूटी पर तैनात हैं, जो यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और समयपालन पर लगातार नजर रखे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर यात्रियों को तुरंत मदद उपलब्ध कराई जा रही है।
इज्जतनगर मंडल की बात करें तो यहाँ से 7 विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
साथ ही 98 नियमित यात्री ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं ताकि त्योहारों के दौरान सफर करने वाले यात्रियों को आरामदायक यात्रा अनुभव मिल सके।
विशेष ट्रेनों में लालकुआं से प्रयागराज, झांसी, हावड़ा, बांद्रा, बरेली और काशीपुर जैसे प्रमुख टर्मिनलों के लिए ट्रेनें शामिल हैं।
डीआरएम ने कहा कि रेलवे का प्रयास है कि हर यात्री सुरक्षित और सुगम तरीके से अपने घर तक पहुंच सके और त्योहार की खुशियां अपने परिवार के साथ मना सके।





