बरेली । इज्जतनगर थाना क्षेत्र स्थित शनि पार्किंग यार्ड की रखवाली कर रहे चौकीदार को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इज्जतनगर थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 5:54 बजे गांव चावड़ मुड़िया निवासी शेर सिंह पीलीभीत रोड पर बने शनि पार्किंग यार्ड के बाहर सो रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर आए दो बदमाशों ने उन पर गोली चलाई। जो उनके सीने के ऊपर जा लगी। शोर-शराबा के बाद लोगों की भीड़ जमा होता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस की प्राथमिक जांच में मामला आपसी विवाद का बताया जा रहा है।