रुद्रपुर। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और ठेकेदारों ने राज्य कर विभाग से ठेकेदारों को त्रैमासिक नोड्यूज उपलब्ध कराने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त आयुक्त सिमिता भास्कर को ज्ञापन सौंपा। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने बताया कि कई बार विभिन्न विभागों में हर सप्ताह टेंडर निकाला जाता है। ठेकेदारों को विभाग में बार-बार अनावश्यक रूप से चक्कर लगाने पड़ते हैं। वहां पर कोषाध्यक्ष संदीप राव, ठेकेदार एसोसिएशन के मोहित बत्रा, राजेश कामरा मौजूद रहे





