मीरगंज । बीते बुधवार की देर रात चोरों ने थाना मीरगंज के नेशनल हाइवे से सटे ग्राम कुल्छा खुर्द में एक घर को निशाना बनाया जिसमें चोर हजारों रुपए के आभूषण लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि गुलाब सिंह पुत्र भगवान दास का घर गांव के पश्चिम में एक खेत पर बना हुआ है। गुलाब सिंह एक बारात में शामिल होने गये थे कि उनके पीछे उनकी पत्नी लीलावती व काजल और बिंद्रा घर में सोई हुईं थीं। पीड़ित महिला लीलावती ने बताया कि उसके मकान से लगा हुआ एक बिजली का पोल है जिसके सहारे चोर छत से मकान में दाखिल हुए पहले उन्होंने बड़ा बक्सा खोला जिसमें ओढ़ने- बिछाने आदि के कपड़े रखे हुए थे। फिर चोर उसे छोड़कर, एक छोटा बक्सा उठाकर पड़ोस के खाली खेत में ले गए जहां उसमें रखें सोने की दो अंगूठी, एक मंगलसूत्र सोने का दाना और ओम , चांदी की जेवरी बिछुआ, खंडवा, चांदी का मंगलसूत्र, भांजी की दो जोड़ी जेवरी, पिंकी ,भावना और रीता की तीन जोड़ी पायल निकाल ले गए।





