*प्रवीण कुमार*
बरेली,मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा मई 2025 माह की सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में जनपद बरेली ने अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए विकास कार्यों में उत्तर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि जिलाधिकारी श्री अविनाश सिंह के कुशल नेतृत्व, सख्त अनुश्रवण और टीम भावना से संभव हो सकी है।
मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पोर्टल पर प्रत्येक माह विभागीय योजनाओं, सेवाओं और परियोजनाओं के क्रियान्वयन का मूल्यांकन कर रैंकिंग जारी की जाती है। मई माह की रैंकिंग में:
विकास कार्यक्रमों में बरेली प्रथम स्थान पर राजस्व कार्यक्रमों में 12वां स्थान विकास राजस्व की संयुक्त रैंकिंग में ओवरऑल चौथा स्थान जबकि अप्रैल 2025 में बरेली की स्थिति निम्न थी:
विकास कार्यक्रमों में: 11वां स्थान जनपद ने मात्र एक माह में:
विकास कार्यों में 10 रैंक की छलांग
राजस्व कार्यक्रमों में 9 रैंक की छलांग
संयुक्त रैंकिंग में 10 स्थान की उछाल
हासिल की है। यह बदलाव बताता है कि किस प्रकार मजबूत नेतृत्व, निरंतर समीक्षा और टीमवर्क से सरकारी मशीनरी को उच्च स्तर तक पहुँचाया जा सकता है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा विभागीय कार्यों की निरंतर गहन समीक्षा, मानीटरिंग और जवाबदेही की व्यवस्था ने इस उपलब्धि को मुमकिन बनाया बरेली की यह उपलब्धि न सिर्फ जिले के लिए गौरव की बात है, बल्कि प्रदेशभर के अन्य जनपदों के लिए प्रेरणास्त्रोत भी है।





