रुद्रपुर। संवाददाता
शहर के हाईवे पर शनिवार को एक हृदयविदारक दृश्य देखने को मिला। दो मासूम बच्चियां हाथों में अपने पिता की तस्वीर लिए राहगीरों से मदद की गुहार लगाती रहीं। पिता के लापता होने के बाद बच्चियों ने सड़कों पर निकलकर उन्हें ढूंढना शुरू कर दिया।
राहगीरों के अनुसार बच्चियां कई घंटे से अपने पिता की फोटो लेकर हाईवे किनारे खड़ी थीं और हर गुजरने वाले से पूछ रही थीं — “क्या आपने इन्हें कहीं देखा है?” इस मार्मिक दृश्य को देखकर लोगों की आंखें भर आईं। कुछ लोगों ने बच्चियों को सांत्वना दी और जानकारी जुटाने की कोशिश की।
बताया जा रहा है कि बच्चियों के पिता कई दिनों से लापता हैं। परिवार ने उनकी तलाश में थाने में तहरीर भी दी है।
यदि किसी को भी बच्चियों के पिता के बारे में कोई जानकारी मिले, तो कृपया मोबाइल नंबर 7454873187 पर संपर्क करें।





