रुद्रपुर। पंतनगर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह डांगी का युवती से अश्लील बात करने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। हालांकि जांच के नाम पर एसएचओ डांगी को निलंबित जरूर किया गया है लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया है जिसके चलते लोगों में काफी रोष है। कांग्रेसियों ने बारिश के बीच किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन कर पंतनगर थाने के निलंबित थाना प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने धरना भी दिया।
किच्छा के विधायक तिलकराज बेहड़ ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भारी बरसात के बीच पंतनगर के निलंबित थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ड़ांगी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय में धरना दिया। दस दौरान कार्यकर्ता पुलिस प्रशासन के विरूद्ध जोरदार नारेबाजी भी करते रहे। विधायक बेहड़ ने कहा कि फोन पर पीड़िता से अश्लील बातें करने वाले थानाध्यक्ष को एसएसपी ने सिर्फ निलंबित कर उनके विरूद्ध कार्रवाई की खानपूर्ति कर दी। जबकि उनके खिलाफ अभी तक मुकदमा दर्ज नही किया गया है। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि आरोपी थानाध्यक्ष को पुलिस संरक्षण मिला हुआ है। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपी थानाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया जायेगा वह शांत नहीं बैठेंगें। श्री बेहड़ ने कहा कि जनहित के इस मुद्दे को वह विधानसभा में भी उठायेंगे। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी धरना स्थल पर आये और उन्होंने विधायक बेहड़ से काफी देर तक वार्ता की। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। किसी भी दोषी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा। उसके विरूद्ध निश्चित रूप से कानूनी कार्रवाई होगी। परंतु बेहड़ आरोपी थानाध्यक्ष के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे। जिसके बाद एसएसपी ने बेहड़ से इस मामले में कुछ वक्त देने को कहा । इस दौरान सरवरयार खान, भूपेन्द्र चौधरी, गुड्डू तिवारी, दर्शन कोली, मेजर सिंह, गुलशन सिंधी, सुभाष बेहड़, सुनीता कश्यप, अक्षय बाबा, जगरूप सिंह, नीरज बजाज, लियाकत, संजय जुनेजा, अनिल शर्मा, गुरमीत सिंह, अंकुश गुम्बर, दलजीत सिंह, बंटी खुराना,आरिफ अली , अशोक चुघ, गुरदास कालड़ा, यामीन अंसारी, अजीत सचदेवा, जनार्दन सिंह, गौरव बेहड़, शिशुपाल, नजाकत, मोनिका ढ़ाली, प्रीती साना, सरला ठाकुर, रिंकू, अंग्रेज सिंह, तरूण राजौरिया, दानिश मलिक, संदीप चुघ, अशोक मित्रा, हर्षवर्धन, राजेन्द्र दास सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।