बरेली पुलिस ने गांधी उद्यान (पार्क) में युवतियों से जबरन उनका धर्म पूछकर वीडियो बनाने और फिर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में ‘हैदरी दल’ के दो सदस्यों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। इसमें भुता थाना क्षेत्र के गांव मलपुर निवासी शहवाज उर्फ सूफियान और बारादरी थाना क्षेत्र के ईंट पजाया निवासी समीर रजा शामिल हैं। एक अन्य आरोपी, पूरनपुर निवासी मुफ्ती खालिद की तलाश जारी है।
हैदरी दल बरेली का इंस्टाग्राम पर एक पेज है। दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी एकाउंट बताए जा रहे हैं। आरोप है कि इसके सदस्य, पार्क और सार्वजनिक स्थलों पर जाते हैं। वहां, समुदाय विशेष की उन लड़कियों को चिन्हित करते हैं, जो युवकों के साथ बैठी होती हैं। हैदरी दल वाले इन लड़कियों से उनका नाम-पता और धर्म पूछते हैं। यही सवाल लड़कों से करते हैं। अगर लड़का-लड़की अलग-अलग समुदाय के मिलते हैं तो ये उन लड़कियों की जबरन वीडियो रिकॉर्ड करते। उन्हें डराते-धमकाते। फिर इसी तरह की बातचीत की वीडियो इंस्टाग्राम और दूसरे पेज पर अपलोड करते हैं।
ताजा मामला ईद के दिन का है। हैदरी दल वालों ने गांधी उद्यान में कुछ लड़कियों के साथ वही घटनाक्रम दोहराया और उसकी वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर दीं। इस मामले में शिकायत हुई तो पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस ने हैदरी दल के सदस्यों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी। इस बीच ये मामला लगातार सुर्खियों में बना रहा। महिलाओं की निजिता और समाज में वैमनस्यता फैलाने की कोशिशों पर कार्रवाई की मांग जोर पकड़ने लगी।





