रुद्रपुर। उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी द्वारा एडीवी व यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक के माध्यम से जनपद के किच्छा, रुद्रपुर, काशीपुर व सितारगंज शहर में 2046 की अपेक्षित जनसंख्या को आधार मानते हुए सुचारू पेयजल आपूर्ति हेतु योजना डीपीआर बनायी गयी है। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जिला कार्यालय सभागार में बैठक लेते हुए कार्यदायी संस्था यूयूएसडीए के प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि शहरी क्षेत्रों में सुचारू पेयजल उपलब्ध कराना मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है। इसलिए चारों शहरों की पेयजल योजना कार्य को समयबद्ध तरीके से किया जाये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि पहले ओवर हेड टैंको का निर्माण किया जाये, उसके उपरांत पाईप लाईन बिछाने का कार्य किया जाये। पाईप लाईन बिछाने हेतु नगर निकाय व सड़क महकमो से पूर्व स्वीकृति ले ले तथा पाईप लाईन बिछाते ही शीघ्र सड़क की मरम्मत भी करना सुनिश्चित करेगें ताकि जनता को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होने कहा कि नगर निकायो व जल संस्थान के अभियंताओं से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य किये जाये। उन्होंने कहा कि जहां पर भी किसी विभाग की स्वीकृति अथवा सहयोग की आवश्यकता होगी तो पूर्ण सहयोग किया जायेगा ताकि कार्यो में किसी प्रकार की बाधा न आये। बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, ओसी गौरव पाण्डेय, पीडी हिमांशु जोशी, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, अधिशासी अभियंता जल निगम सुनिल जोशी, काशीपुर शिवम द्विवेदी, पीएन चौधरी, लोनिवि ओपी सिंह, सहायक अभियंता एलएम पाण्डे, चेतन चौहान, अधिशासी अधिकारी प्रतिभा कोहली, गुरमीत सिंह, यूयूएसडीए के अंकित आर्या, अवधेश दीक्षित, अंजू सेमवाल, वीमू सुनिल कुमार, संतोषी नेगी, गौतम बहुगुणा आदि मौजूद थे।