राम के नाम को भी बदनाम किया फर्जी तांत्रिक राम भगत ने

Spread the love

बाबा का चोला ओढ़कर रम्पुरा के व्यक्ति ने लूटी महिला की इज्जत

राम के ही नाम को राम भगत ने कर दिया बदनाम     घरों में सोना होने का झासा देकर की लोगों से ठगी कर चुके रम्पुरा के बाबा राम भगत पर महिला की इज्जत लूटने का भी आरोप लगा है। महिला ने बाबा र काली का भय दिखाकर दो बार रेप करने, वीडियो बनाने और बदनाम करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

रुद्रपुर निवासी एक महिला ने दर्ज कराए केस में कहा कि उसका पति अशोका लिलेण्ड कम्पनी में जॉब करते थे। जिनका वर्ष 2017 एकसिडेन्ट हो गया जिसमें उनके सिर में काफी चोटे आ गई वहे तब से कोमा में है। उनका इलाज मूल गाँव एचौला पटवायी रामपुर उ०प्र० में चल रहा है। वह बिगवाड़ा में अपने दो बेटों व एक बेटी के साथ रहती हूँ। मैं इस साल होली पर गाँव गई थी। होली त्यौहार मनाने के बाद बिगवाड़ा को अपनी बहन के साथ वापस आ रही थी। जब मैं बिलासपुर में सवारी का इन्तज़ार कर रही थी। तब मुझे वैगनार चला रहे व्यक्ति ने कहा कि मैं रुद्रपुर जा रहा हूँ। आप रुद्रपुर जा रहे हो तो मेरे साथ चलो मैं और मेरी बहन उर्मिला दोनो कार में उक्त व्यक्ति के साथ बैठ गयें।,रास्ते में गाड़ी चला रहे व्यक्ति ने बताया कि मेरा नाम राम भगत है और मैं रम्पुरा में रहता हूँ। बातो बातो में पति की बीमारी होने कि बात हुई तो राम भगत ने कहा की मेरे शरीर में काली माता आती है। तुम्हारे पति कोमा है तो मैं काली माता के प्रभाव से ठीक कर सकता हूँ चुकि मैं पति के कोमा से होने से मैं बहुत परेशान थी। इसलिए मैने राम भगत कि बातो में आकरा इलाज करने के लिए हों बोल दिया राम भगत ने मुझसे मेरा नम्बर ले लिया तथा मुझसे बाते करने लगा मुलाकात के तीसरे तीन राम भगत ने मुझे बताया कि तुम्हारा नाम पूजा है पूजा नाम के हिसाब से तुम्हारी कन्नैहा राशी हुई मैने तुम्हारी कुन्डली निकाली है तुम्हारी राशी में काफी माया (धन) है। जो तुम्हारे बिगवाड़ा वाले घर के अन्दर वाले कमरे के अन्दर जमीन के अन्दर गढी हुई है। मैं काली माता के प्रभाव में आकर वो गढ़ा हुआ धन निकाल सकता हूँ। चुकि मेरे पति के इलाज में मेरे काफी पैसे खर्च हो चुके थे। इसलिए मैंने इस काम के लिए भी राम भगत को हॉ बोल दिया राम भगत ने मुझसे कहा कि इस काम के मुझे 10 लाख रूपये देने होगें मैंने हामि भर दी योजना के मुताबित दिनांक 21.03.2025 को राम भगत हमारे घर पर आया उस समय करीब 4-5 बचे का शाम का समय था। राम भगत के घर के अन्दर के कमरे में गया तथा मुझसे पहले मंगायी पूजा का सामाग्री पूजा करने के लिए रखवायी। तथा मुझे बाहर के कमरे में जाने के लिए कहा मैं बाहर के कमरे में जाकर बैठ गई उस समय मेरे तीनो बच्चे घर पर नहीं थे। थोड़ी देर में अन्दर के कमरे से तेज लेज मत्रों उच्चारणो की आवाजे आने लगी करीब 20 मिनट बाद राम भगत ने मुझे अन्दर के कमरे में बुलाया राम भगत ने कमरे की लाईट बंद कर रखी थी। अन्दर जाकर देखा तो राम भगत ने टाईल्स तोड़कर गढढा कर रखा था। उसमे से एक बड़ा सॉप फुकारे मार रहा था। साप की कुन्डली में सोने के सिक्के भी थे। मंत्र उच्चारण करते करते राम भगत ने मेरे स्तनों पर हाथ फैरना शुरू कर दिया। जिसका मैंने विरोध किया तो कहने लगा कि मुझे करने दो नहीं तो काली माता नाराज हो Sd पूजा जायेगी। और तुम्हे पैसे नहीं मिल पायेगे मुझे यहे सब अच्छा नहीं लग रहा था। मैं लगातार मना कर रही थी। पर राम भगत मुझसे जबदस्ती करने लगा और जबदस्ती मेरे सलवार का नाड़ा खोलकर मेरे कपड़े उतारने लगा मैने विरोध किया तो कहने लगा कि काली माता कि शक्ति से मैं तेरा वो तेरे बच्चों को नष्ट कर दूंगा। मैं डर गई मेरे डर का फायदा उठाते हुए राम भगत ने बारी बारी दो बार बलात्कार किया और उसके बाद पूजा का सारा सामान समेटते हुऐ कहने लगा कि गढ़ा हुआ धन 4 से 5 दिन में मिल जायेगा। अगल दिन राम भगत ने मुझे मिलने के लिए तीनपानी पर बुलाया और मुझे अपने फोन में मेरी गंदी गंदी विडियो दिखाई और कहा कि मुझे 5 लाख रूपये दे वरना मैं इसको इन्टरनेट वायरल कर दूंगा। विडियो देखकर मेरे होश उड़ गये। तब मुझे पता लगा कि मैं राम भगत के जाल में फस चुकी हुई मैंने लोक लज्जा के डर से घर में रखे 5 लाख रूपये राम भगत को दे दिये। महोदय तब से काफी परेशान रहने लगी मैं राम भगत के जाल में फस चुकी थी। कुछ दिन पहले राम भगत ने मुझे बुलाकर कहा कि तेरी विडियो इन्टरनेट पर डाल दूंगा। और पैसे कि व्यवस्था कर साहब तब से मैंने इसके खिलाफ कार्यवाही करने का मन बना लिया मैंने इसके बारे में जानकारी निकाली तो मुझे पता चला कि इसने इस प्रकार कई और महिलाओ के साथ इसी तरह से कुकृत्य किया है। और उनसे पैसे ठक लिऐ राम भगत बलात्कार के मामले में पहले भी दो साल जेल रहे कर आया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर  लिया है।

  • NEWS TEHKIKAT

    Related Posts

    मैक्स हॉस्पिटल, वैशाली में न्यूरोसर्जरी एवं स्पाइन सर्जरी ओपीडी सेवाओं का शुभारंभ अब बरेली में उपलब्ध होगी विश्वस्तरीय न्यूरो एवं स्पाइन*

    Spread the love

    Spread the loveबरेली। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली ने आज श्री वेदांत हॉस्पिटल, बरेली में अपनी न्यूरोसर्जरी और स्पाइन सर्जरी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। इस अवसर पर मैक्स हॉस्पिटल…

    दानपुर सामिया में वोटर लिस्ट सर्वे शुरू, ग्रामीणों से सहयोग की अपील

    Spread the love

    Spread the loveदानपुर सामिया। ग्राम दानपुर सामिया (लेक सिटी) में आज मतदाता सूची के सर्वे का कार्य शुरू किया गया। यह सर्वे सामिया रोज़ विला, बी-136 स्थित ग्राम प्रधान मंदीप…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    बरेली–बदायूं दौरे पर बोले केशव प्रसाद मौर्य “अखिलेश तुष्टिकरण की घटिया राजनीति करते हैं, परिवारवाद का सूर्यास्त तय*

    बरेली–बदायूं दौरे पर बोले केशव प्रसाद मौर्य “अखिलेश तुष्टिकरण की घटिया राजनीति करते हैं, परिवारवाद का सूर्यास्त तय*

    मैक्स हॉस्पिटल, वैशाली में न्यूरोसर्जरी एवं स्पाइन सर्जरी ओपीडी सेवाओं का शुभारंभ अब बरेली में उपलब्ध होगी विश्वस्तरीय न्यूरो एवं स्पाइन*

    मैक्स हॉस्पिटल, वैशाली में न्यूरोसर्जरी एवं स्पाइन सर्जरी ओपीडी सेवाओं का शुभारंभ अब बरेली में उपलब्ध होगी विश्वस्तरीय न्यूरो एवं स्पाइन*

    दानपुर सामिया में वोटर लिस्ट सर्वे शुरू, ग्रामीणों से सहयोग की अपील

    दानपुर सामिया में वोटर लिस्ट सर्वे शुरू, ग्रामीणों से सहयोग की अपील

    कॉमिक कॉन में बिखरेंगे कला के रंग, जैन खान की कलाकृतियों का लगेगा बूथ

    कॉमिक कॉन में बिखरेंगे कला के रंग, जैन खान की कलाकृतियों का लगेगा बूथ

    डीडी चौक पर पुलिस का चेकिंग अभियान, थार का चालान   एक व्यक्ति की रिवॉल्वर का लाईसेंस जांच के बाद छोड़ा

    डीडी चौक पर पुलिस का चेकिंग अभियान, थार का  चालान   एक व्यक्ति की रिवॉल्वर  का लाईसेंस जांच के बाद छोड़ा

    हल्द्वानी बनभूलपुरा से दो संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद नैनीताल में अलर्ट, इमाम से पूछताछ

    हल्द्वानी बनभूलपुरा से दो संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद नैनीताल में अलर्ट, इमाम से पूछताछ