रुद्रपुर : पिछ्ले कुछ माह से थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में तितली और कबूतर गैंग ने आतंक मचा रखा था। यहां तक कि गैंग को जब एक युवक ने इंकार कर दिया तो आरोपियों ने चाकू से हमला कर अधमरा कर दिया था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए गैंग के मुख्य सक्रिय आरोपी को गिरफ्तार कर 1300 रुपये नकदी और सट्टे से जुड़ी सामग्री भी बरामद कर ली। साथ ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडेय ने बताया कि कुछ दिनों ट्रांजिट कैंप में तितली और कबूतर गैंग के नाम से चर्चित सट्टेबाजी का धंधा होने की सूचना मिल रही थी। इसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए दरोगा अकरम अहमद के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी। टीम ने जब कार्रवाई की तो शिवनगर को जाने वाली गली में बाईं तरफ एक टिनशेड पड़ा हुआ है। जिसके बाहर एक व्यक्ति अवैध रूप से तितली, कबूतर उड़ वाला सट्टे का गेम करवा रहा है।जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि एक लगाओ दस पाओ और दस लगाओ सौ पाओ और अंदर से कुछ लोगों की आवाज मेरे तितली पर बीस रुपये, फुटबॉल पर दस रुपये लगे की आवाज सुनाई दी। पुलिस टीम ने जब घेराबंदी शुरू की तो आरोपी भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम दीपक गाइन निवासी शिवनगर श्मशान घाट बताया। थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी ने बताया कि तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 1300 रुपये नकद और सट्टे की सामग्री बरामद हुई है। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।





