नूर अहमद देगे शीमा को अपना समर्थन
रूद्रपुर। निकाय चुनाव में जहां भाजपा-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। वहीं वार्ड-17 खेड़ा ऐसा वार्ड है। जहां कांग्रेस नहीं, बल्कि दो महिला निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर है।
बताते चले कि वार्ड-17 खेड़ा में जहां कांग्रेस की सबाना उर्फ शबाना चुनावी मैदान में है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी शालू पाल व शीमा चुनावी मैदान में लड़ रही है। मौजूदा स्थिति की बात करें। तो वार्ड-17 के ही पू र्व सभासद नूर अहमद व इरशाद अंसारी ने निर्दलीय प्रत्याशी शीमा को अपना समर्थन दे दिया है। ऐसे में शीमा की वर्तमान स्थिति मजबूत हो चुकी है,लेकिन लड़ाई शीमा व शालू पाल के बीच ही मानी जा रही है।
——————————





