नई दिल्ली। रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है। यूक्रेन अब कीव समेत कई एयरपोर्ट खाली कराने में जुटा है। रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर मिसाइल दागे हैं। यह बात यूक्रेन के विदेश मंत्री ने भी स्वीकार की है। रूस के हमले के ऐलान के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बार फिर कहा है कि यूएस और अन्य सहयोगी शांत नहीं बैठेंगे और पुतिन के इस कदम का जवाब दिया जाएगा। उधर पुतिन ने कहा कि यह मिलिट्री ऑपरेशन उनके देश की रक्षा के लिए चलाया जा रहा है। भारत में भी एक उच्चस्तरीय बैठक चल रही है। वहीं राजधानी कीव के पास यूक्रेन के एक सैन्य विमान क्रैश होने की सूचना भी सामने आई है। बताया जा रहा है विमान में 14 लोग सवार थे। समाचार एजेंसी एएफपी ने इमरजेंसी सेवा के हवाले से यह खबर दी है। जानकारी है कि यूक्रेन के ओडेसा इलाके के पास रुसी सैनिकों ने घुसपैठ कर दी है। जिनके द्वारा किये गए हमले में 18 लोगों के मारे जाने की खबर है। इसके साथ ही यूक्रेन में भारतीय नागरिकों के लिए राजदूत का वीडियो संदेश भी जारी हुआ है।
Ambassador’s Video Message to the Indian Nationals in Ukraine.@MEAIndia @PMOIndia @PIBHindi @DDNewsHindi @DDNewslive @DDNational @IndianDiplomacy @IndiainUkraine pic.twitter.com/yjDzE3xzxq
— India in Ukraine (@IndiainUkraine) February 24, 2022