लखीमपुर खीरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने को मुस्तफाबाद (कबीरधाम) से बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़े धर्मस्थलों के पुनरुद्धार और सौंदर्यीकरण पर धन खर्च किया है, जबकि पहले की सरकारों में यही पैसा कब्रिस्तान की बाउंड्रीवाल बनाने में लगाया जाता था।
मुख्यमंत्री योगी अलीगंज के मुस्तफाबाद स्थित कबीरधाम में आयोजित विश्व कल्याण आश्रम के स्मृति प्राकट्योत्सव मेला-2025 में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पूज्य संतों को नमन किया और कहा कि प्रदेश में अब धार्मिक आस्था और संस्कृति के संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
योगी ने इस मौके पर मुस्तफाबाद का नाम बदलकर कबीरधाम रखने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने अयोध्या को फैजाबाद, प्रयागराज को इलाहाबाद और कबीरधाम को मुस्तफाबाद बना दिया था, लेकिन भाजपा सरकार ने इन स्थानों की ऐतिहासिक और आध्यात्मिक पहचान को पुनर्स्थापित किया है।





