किच्छा। स्थानीय प्रशासन की टीम ने अवैध खनन के विरुद्ध छापामार कार्रवाई करते हुए पांच वाहनों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। तहसील प्रशासन जुर्माना की कार्यवाही की तैयारी की जा रही है।
तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि तहसील प्रशासन की टीम ने देर रात अवैध खनन से भरे दो डंपरों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। जबकि तहसील प्रशासन की टीम ने बुधवार की सुबह खनन से भरे एक ट्रक एवं दो ट्रैक्टर ट्रालियों को कब्जे में ले लिया । सभी वाहनों को जब्त कर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि अवैध खनन के विरुद्ध तथा ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध तहसील प्रशासन की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है।





