रुद्रपुर/पंतनगर। केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री एवं चेयरमैन एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी अजय भट्ट की अध्यक्षता में एयरपोर्ट एडवाइजरी समिति की बैठक एनेक्सी भवन में सम्पन्न हुई।
उन्होंने कहा कि राज्य तथा केन्द्र सरकार लगातार एयरपोर्ट विस्तारीकरण के सम्बन्ध में समीक्षा कर रही है, शीघ्र ही सुखद परिणाम प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप एयरपोर्ट विस्तारीकरण हेतु पर्याप्त भूमि उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि पन्तनगर एयरपोर्ट की महत्ता दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वर्तमान समय में पन्तनगर से विभिन्न शहरों के लिए फ्लाइटें फुल चल रही हैं और बुकिंग फुल होने के कारण उन्हें दिल्ली से पन्तनगर आने के लिए टिकट नहीं प्राप्त हो सका और रेलवे से ही दिल्ली से पन्तनगर तक का सफर तय किया। उन्होंने बताया कि पिथौरागढ़ एयरपोर्ट का चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ अनिल चौहान द्वारा भी निरीक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि पन्तनगर से फ्लाइट्स बढ़ाने की कोशिश चल रही है। उन्होंने फ्लाई बिग कम्पनी द्वारा अतिशीघ्रता से देहरादून, पन्तनगर, पिथौरागढ़ के लिए फ्लाइट शुरू करने हेतु कार्यवाही करने निर्देश निदेशक पन्तनगर एयरपोर्ट को दिये।
श्री भट्ट ने निर्देशित करते हुए कहा कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण हेतु सुनिश्चित प्लानिंग के तहत चरणबद्ध तरीके से कवायद और तेज करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि निचले स्तर के जो भी मुद्दे हैं, उन्हें आपसी समन्वय के साथ प्राथमिकता से निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर किया जाये। श्री भट्ट ने विभिन्न विषयों पर जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि योजना में एनसीसी विंग के लिए भूमि की व्यवस्था की जाये। इसके साथ ही विभिन्न महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने बताया कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण हेतु कुल भूमि 325.5126 हेक्टेयर भूमि चिन्हित है। जिसमें कृषि विभाग (सैनिक फार्म ) की 24.1176 हेक्टेयर, लोक निर्माण विभाग (एनएच 109) की 14.5749 हेक्टेयर, गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय फार्म की 234.4557 हेक्टेयर, सिडकुल की 18.6235 हेक्टेयर, तराई स्टेट की 4.9797 हेक्टेयर, डीटीसी की 5.9676 हेक्टेयर, जीबी पंत यूनिवर्सिटी (भूमि श्रेणी 5-3 क) की 22.7935 हेक्टेयर भूमि शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित नए एनएच निर्माण हेतु हर 100 मीटर की दूरी पर समुद्र तल से ऊंचाई तथा देशांतरीय स्थिति का डाटा डीजीसीए के साथ साझा किया जा रहा है। इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी विभिन्न स्तर पर चल रही कार्यवाही के बारे में भी विस्ताार से जानकारी दी। निदेशक पन्तनगर एयरपोर्ट ने बताया कि विस्तारीकरण से रवने की लम्बाई 3000 मीटर तथा चौड़ाई 45 मीटर हो जाएगी। बैठक में एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी के उपाध्यक्ष एवं विधायक शिव अरोरा, प्रभारी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, कमेटी सदस्य हेमन्त लोशाली, हेमन्त नरूला, उप जिलाधिकारी एवं नोडल मनीष बिष्ट, पीडी एनएचएआई विकास मित्तल, अधिशासी अभियंता लोनिवि विनोद डोबरियाल आदि उपस्थित थे।





