रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र की किन्नर ने एक पुलिस कर्मी पर धमकाने और अवैध रूप से पैसे मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सिरगोटिया रुद्रपुर निवासी सुनीता किन्नर ने कहा कि भूतबंगला निवासी अजीम खुद को पुलिस कर्मी बताता है और आए दिन उसे फोन पर धमकाकर जान से मारने की धमकी देता है। तीन अगस्त को अजीम उसके घर में घुस आया और उससे अवैध रूप से पैसों की मांग करने लगा। विरोध करने पर अजीम ने उसे जान से मारने की धमकी दी। सुनीता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।





