व्यापार मंडल और विश्व. हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों से मिलकर कार्रवाई की मांग की है इस पर मौलाना ने कहा कि मेरे खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करते मैं तो स्वेच्छा से गया था खुद गया था गिरफ्तारी देने के लिए यदि कहीं अमन और शांति को तकलीफ है तो मैं खुद को गिरफ्तार करता हूं जो गिरफ्तार नहीं होना चाहता उसे पर आप झूठे इल्जाम लगा कर गिरफ्तार कर लेते हैं मैं अमन पसंद तरीके से गिरफ्तारी देने के लिए गया तो मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया।
प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को अपशब्द कहे गए इस सवाल पर इन्होंने कहा कि मैं तमाम बेइमानियों को उजागर किया है मैंने बताया है कि बेइमानियां हो रही हैं अगर आप समझते हो बेईमानी नहीं हो रही है तो मुझ पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। मैंने जिन-जिन चीजों की तरफ इशारा किया है उजागर किया है इसलिए मुझ पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हो रही
सीएए कानून के सवाल पर इन्होंने कहा कि सी ए ए लागू होगा देखते हैं क्या करना है। वक्त आने पर काम किया जाएगा यह चुनावी फायदे पहुंचाने के लिए किया जा रहा है इसमें कितने हिंदू कितने मुसलमान परेशान हुए हैं असम में देखा गया बंगाल में देखा गया है। आप अपने हिंदुस्तानीयत साबित नहीं कर सकते। यह हिंदुओं के लिए भी है यह सिर्फ मुसलमान का मामला नहीं है।
हमारे लड़के अमन पसंद तरीके से वापस जा रहे थे उन पर पत्थराव हुआ सर फट गए घायल हो गए अस्पताल में भरती है। यह ना दिखा कर यह दिखाया गया कि हमारे भडकाने पर हमारे लोगों ने शहर का माहौल खराब किया। शहर का माहौल जिन लोगों ने खराब किया है यदि उन पर कार्रवाई नहीं हुई । यह पुलिस और प्रशासन को साबित करने का मौका है यह इमानदारी से काम करते हैं या सरकार के दबाव में काम करते हैं जिन लोगों ने पथराप किया है उनका कार्रवाई होनी चाहिए वरना मै दोबारा गिरफ्तारी देने पर मजबूर हूंगा।
प्रदेश में सीएए लागू हो जाएगा इस सवाल पर इन्होंने कहा कि
चुनाव से पहले हर वह चीज लागू हो जाएगी जिससे उन्हें चुनाव में फायदा होगा रिटायरमेंट से ठीक 1 दिन पहले एक जज इतना बड़ा फैसला कर जाता है। कोई सवाल नहीं उठाया जाता 10 साल से उनकी हुकुमत है। चौधरी चरण सिंह इतनी बड़ी शख्सियत जिन्होंने इतने बड़े कार्य किया इतनी बड़ी लड़ाई लड़ी उनको कभी भारत रत्न देने का ख्याल नहीं आया। चुनाव के वक्त और वक्त पर रिश्वत के तौर पर जयंत चौधरी को खरीदने के लिए यह तमाम चीज हैं जिससे पता लगता है यह कितने बड़े बेईमान है सम्मान को बेचने और खरीदने का कार्य किया है। चौधरी चरण सिंह भारत रत्न अवार्ड के पहले से ही मुत्साहित थे पहले से। दिया अब जा रहा है मैं इसका स्वागत करता हूं लेकिन जिस तरीके से दिया जा रहा है जिस वक्त दिया जा रहा है मैं इसकी मुखाफलत करता हूं
मौलाना तौकीर ने सीएए पर अमित शाह के सवाल पर कहा लोकसभा चुनाव से पहले ये सब चुनावी फायदे है हासिल करने की बाते है और मुसलमानों से जो उनकी खास नफरत है मुसलमानों को सताने का जो तरीका है उस तरीके पर मुसलमानों की दिलादारी करने की नीयत से और एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए मैं ये समझता हूं की हिंदुस्तान के कुछ मुट्ठी भर लोग है वो जो इन बातों से खुश हिदू समाज की ऑक्सिरियत इन चीज़ों को समाज चुकी है। इस बार के चुनावों में जो मोदी जी उमीद रखते है जो भारतीय जनता पार्टी उमीद रखती है इसकी बेईमानियों को लोगों ने समझ लिया है अब इनका कोई फायदा होने वाला नही है ।राम मंदिर का अगर कोई फायदा हो जाता चारो शंकराचार्य को नाराज करके हिदुत्वा को नाराज करके क्योंकि हिदुत्वा के असली अलंबदर अगर कोई है चारो शंकराचार्य है उनकी नाराजगी मोल लेकर उन्होंने अपने राजनीतिक लाभ के लिए उन्होंने राम मंदिर का इस्तेमाल किया राम का नाम लेकर बगल में शुरी ले के बाकी हिन्दुस्तानियो के साथ जुमलओजत्ती हिन्दू भी इस बात को समझ रहा है