बरेली जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मे आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में समस्त नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की जिलाधिकारी ने समस्त नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों को लोकसभा निर्वाचन-2024 सकुशल संपन्न कराए जाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्वीप कार्यक्रम अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराने एवं निर्वाचन प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समस्त नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन्स को अनिवार्य रूप से पढ़ लें, जिससे यह स्पष्ट हो जाये कि आपको अपना कार्य किस प्रकार करना है। क्योंकि आयोग द्वारा समय-समय पर अपने नियमों में परिवर्तत किये जाते रहते हैं, इसलिये यह ना मान लें कि मेरे द्वारा कई निर्वाचन कराये गये हैं और मुझे पढ़ने की आवश्यकता नहीं है।
जिलाधिकारी ने निर्वाचन के दौरान फील्ड में कार्य करने वाले समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह अपने कार्य क्षेत्र का भ्रमण कर पार्टी रवानगी, बैरिकेटिंग, पार्किंग आदि जैसी व्यवस्थाओं को समझ लें। उन्होंने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी व नगर निगम को पार्टी रवानगी स्थल के आस-पास के 2 किलोमीटर का मैप एक सप्ताह में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, जिससे वाहन आने व जाने तथा पार्किंग आदि की प्लानिंग की जा सके। उन्होंने अपर जिलाधिकारी न्यायिक को निर्देश दिये कि एक-एक स्ट्रांग रूम की रिपोर्ट निरीक्षण करके उपलब्ध करायें, जिससे कोई कमी हो तो समय से ठीक करवाया जा सके।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मास्टर ट्रेनर की सूची बना ली जाये, जिसमें ऐसे लोगों का चयन करें जिन्होंने पूर्व में निर्वाचन का प्रशिक्षण दिया हो। उक्त के अतिरिक्त डिजिटल मैपिंग, वैब कास्टिंग, वीडियो कैमरे/सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, डाक मत पत्रों की व्यवस्था, 80 आयु वर्ग से अधिक वाले व दिव्यांग मतदाताओं हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना, ट्रांसपोर्ट व प्रोटोकॉल आदि के बारे में भी नामित नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिये कि आज की बैठक में बताये गये कार्यों की रिपोर्ट एक सप्ताह में तैयार कर ली जाये, उसके उपरांत फिर से बैठक कर समीक्षा की जायेगी।