किच्छा। सीबीएसई बोर्ड में बारवीं कक्षा में किच्छा के गांव दरऊ निवासी बिशारत खान की बेटी रगीबा खान ने टॉप किया है। उन्होंने बारहनवी कक्षा में 92 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। उनकी इस कामयाबी से घर में खुशी का माहौल है। रगीबा दरऊ टांडा के श्री गुरु नानक देव सिख पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं। रगीबा ने बताया कि उन्होंने लक्ष्य बनाकर पढ़ाई की थी। कोरोना के कारण घर पर रहकर ही सेल्फ स्टडी की है। रगीबा को हिंदी और पॉलिटिकल साइंस में सर्वाधिक 96 अंक मिले हैं। रगीबा ने बताया कि सेना में जाकर देश सेवा करना उनका लक्ष्य है। रगीबा के एक भाई भारतीय सेना में मेजर के पद पर देश सेवा कर रहे हैं। उनके एक भाई सऊदी के प्रतिष्ठत होटल अल बेक में रेस्टोरेंट मैनेजर हैं। रगीबा की माता हुमैरा खातून आंगनवाड़ी विभाग में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि मुस्लिम समाज के बारे में कहा जाता है कि लड़कियों को नहीं पढ़ाया जाता। उन्होंने कहा पुरानी परंपराओं को तोड़कर समाज की लड़कियां कामयाबी की इबारत लिख रही हैं। रगीबा की इस कामयाबी पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, सीएमओ सुनीता चुफाल, कमिश्नर भुवन जोशी, एएसपी कमला बिष्ट, एडीएम एन दुर्गापाल ने बधाई दी है।





