जसपुर। गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (जीएनआरएफ) के सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर बैठक आयोजित की। धरा को हरा बनाने का संकल्प लेकर तय किया कि जीएनआरएफ के सदस्य प्रदेश में 25 हजार पौधरोपण करेंगे। एक जुलाई से हल्द्वानी के थाना काठगोदाम एवं हजरत शेर अली शाह मजार में अभियान की शुरूआत हो चुकी है। सरकारी तथा गैर सरकारी स्तर से फल एवं छायादार वृक्षों के पौध एकत्रित किए जाएंगे। मस्जिद फैजान-ए-रमजान में आयोजित बैठक में प्रदेश के पौधरोपण अभियान के प्रमुख सद्दाम अत्तारी ने बताया कि दावते इस्लामी की शाखा जीएनआरएफ देश भर में लाखों पौधे लगा चुकी है। अभियान का मकसद खास तौर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों में पर्यावरण को लेकर जागरूक करना है। प्रदेश के मदरसों, खानकाहों तथा मजारों पर पौधारोपण किया जाना अभियान की प्रमुखता में शामिल है। पौधा रोप के बाद पौधों की देखभाल को टीम गठित की गई। वहां हाजी साजिद अत्तारी, अमजद अत्तारी, नसीम अत्तारी, अनवार मदनी, मो.इरफान आदि मौजूद रहें।
मैक्स हॉस्पिटल, वैशाली में न्यूरोसर्जरी एवं स्पाइन सर्जरी ओपीडी सेवाओं का शुभारंभ अब बरेली में उपलब्ध होगी विश्वस्तरीय न्यूरो एवं स्पाइन*
Spread the loveबरेली। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली ने आज श्री वेदांत हॉस्पिटल, बरेली में अपनी न्यूरोसर्जरी और स्पाइन सर्जरी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। इस अवसर पर मैक्स हॉस्पिटल…





