धोखाधड़ी के आरोपी जमील खान को पकड़ने में पुलिस नाकाम तीन माह बाद भी पुलिस टीम नहीं कर पाई है आरोपी की गिरफ्तारी, एसआईटी कर रही जांच
– छह मामलों में मिल चुकी है अग्रिम जमानत, एक मामले में जारी हुआ है एनबीडब्ल्यू
रुद्रपुर,
फ्लैट और दुकानों के नाम पर लोगों को करोड़ों का चूना लगने वाला सामिया बिल्डर्स के स्वामी को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। दो माह में अधिक समय बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। जबकि सामिया लेक सिटी प्रोजेक्ट के स्वामी जमील ए खान के खिलाफ अब तक धोखाधड़ी के सात मुकदमे दर्ज हो चुके हैं और एसआईटी सभी मामलों की जांच कर रही है। वहीं सामिया बिल्डर्स पर धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस को एक और शिकायत मिली है। शिकायती पत्र को जांच के लिए एसआईटी को सौंप दिया गया है।
समिया बिल्डर्स के खिलाफ मार्च माह में ठगी के मामले आना शुरू हुए थे। अब तक 36 शिकायती पत्र आ चुके हैं। इसमें काशीपुर रोड में सामिया लेक सिटी के स्वामी और प्रबंधक पर फ्लैट और दुकानों के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी और कब्जा न देने के आरोप लगे हैं। कई मामले 15 साल तक पुराने हैं। पुलिस ने अब तक सामिया लेक सिटी प्रोजेक्ट के स्वामी जमील अहमद खान और निदेशक जमील अहमद खान पर सात मुकदमे दर्ज किए हैं। इनमें हाईकोर्ट से छह मामलों में जमील ए खान ने अग्रिम जमानत ले ली है। पुलिस ने जमील अहमद खान के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट भी जारी करा लिया है लेकिन अब तक जमील ए खान तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में पुलिस की इस मामले में नाकामी सामने आ रही है। पुलिस की कागजी कार्यवाही तो पूरी है लेकिन आरोपी की धड़पकड़ में अब तक पुलिस पूरी तरह नाकाम साबित हुई है।
———————
सामिया बिल्डर्स के खिलाफ एक और शिकायती पत्र आया
रुद्रपुर। सामिया बिल्डर्स पर फ्लैट के खिलाफ पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में एसआईटी को शिकायती पत्र सौंपा गया है। पंजाब पटाला गुरदासपुर निवासी मनमोहन एसएसपी कार्यालय में पहुंचे और शिकायती पत्र सौंपा। उन्होंने कहा है कि वर्ष 2011 में उन्होंने सामिया लेक सिटी में पांच लाख रुपये में एक फ्लैट किस्त में लिया था। उन्होंने एक साल बाद वर्ष 2012 में सभी किस्तें पूरी कर दी। आरोप है कि 12 साल बीतने के बाद भी आज तक उन्हें फ्लैट नहीं दिया गया है। वहीं रकम वापस मांगने पर धमकाया जा रहा है। मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी गई है।