रुद्रपुर। नजूल नीति के अंतर्गत 50 वर्ग मीटर तक के भूखंडों पर मालिकाना हक दिलाए जाने के लिए नगर निगम ने अब दूसरे चरण में रम्पुरा बस्ती में कैम्प लगाया है। जिसका शुभारम्भ मेयर रामपाल सिंह ने किया। इस दौरान मौके पर ही कई पात्र लोगों की पत्रावलियां तैयार करने के साथ ही भूखण्डों की नाप जोख भी कराई गयी।
मेयर रामपाल सिंह ने निगम कर्मियों को पत्रावलियां तैयार करने का काम तेजी से करने के निर्देश दिये। रम्पुरा में फ्री होल्ड के लिए लगाए गए शिविर का शुभारम्भ करते हुए मेयर रामपाल सिंह ने बताया कि नजूल भूमि पर मालिकाना हक दिलाने के लिए आज रम्पुरा में नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल के नेतृत्व में नगर निगम द्वारा दो टीमें बना कर सर्वे का काम तेजी से किया जा रहा है। हाल ही में सरकार ने नजूल नीति को संशोधित करते हुए नजूल भूमि पर काबिज आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों, जो प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत प्राविधानित मानकों के अधीन पात्रता की श्रेणी में आते हों और जिनका नजूल नीति, 2021 में उल्लेखित कट ऑफ डेट दिनांक 09 नवम्बर 2011 से पूर्व कब्जा हो, को 50 वर्ग मीटर तक आवासीय भूमि को निःशुल्क उपलब्ध कराने की सुविधा प्रदान की जा रही है। इस नीति का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए शिविर आयोजित किये जा रहे हैं जिसमें फार्म भरने से लेकर नोटरी,फोटो स्टेट और फोटो खींचे जाने की सुविधा भी लोगों को निःशुल्क दी जा रही है। मेयर रामपाल सिंह ने बताया कि पिछले दिनों आदर्श इंदिरा बंगाली कालोनी में शिविर लगाया गया था जिसमें आठ सौ से अधिक फाईलें तैयार हो चुकी है। अब रम्पुरा में भी जल्द ही सैकड़ों फाईलें तैयार कर दीपावली से पहले नजूल बस्तियों के हजारों लोगों को मालिकाना की सौगात दी जायेगी। मेयर ने कहा कि फ्रीहोल्ड प्रमाण पत्र वितरित करने के लिए भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसमें मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया जा रहा है। संभवतः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद अपने हाथों से मालिकाना हक के फ्रीहोल्ड प्रमाण पत्र वितरित करेंगे।
मेयर ने कहा कि नजूल नीति पर मालिकाना हक दिलाना उनकी प्राथमिकता थी। चुनाव के दौरान उन्होंने जनता से वायदा किया था और संकल्प लिया था कि जब तक नजूल नीति का सरलीकरण नहीं होता तब तक वह कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। लम्बे समय से किये जा रहे प्रयासों के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता की पीड़ा को समझते हुए नजूल नीति का सरलीकरण किया। जिसका लाभ रूद्रपुर शहर के हजारों लोगों को मिल रहा है। मेयर ने कहा कि भाजपा सरकार जनता की सच्ची हितैषी है। नजूल नीति का सरलीकरण शहरवासियों के लिए बड़ी सौगात है। इस अवसर पर मुख्य नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल, उपनगर आयुक्त शिप्रा जोशी,सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल, मानचित्रकार शरीक अली, भूपेन्द्र खत्री,मनोज गहतोड़ी, राम सिंह,शुभम पाल, अरुण रस्तोगी, विजय कुमार, नीरज सिंह, सपन मण्डल, जगदीश कुमार, चंद्रसेन कोली, सत्य प्रकाश चौहान, हिम्मत राम कोली, हरीश चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।