रुद्रपुर। उत्तराखण्ड की पूर्व वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री स्व- डा- इंदिरा हृदयेश की द्वितीय पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेसियों ने डा- हृदयेश की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनका भावपूर्ण स्मरण किया और प्रदेश हित में किये गये उनके कार्यों को याद किया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा की अगुवाई में कांग्रेसियों ने डा- इंदिरा हृदयेश को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डा- इंदिरा हृदयेश द्वारा प्रदेश के लिए दिये गये योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने कहा कि स्व इन्दिरा हृदयेश का व्यत्तिफ़त्व हिमालय जैसा विराट था और उन्होंने कभी भी अपने सिद्धांतों के साथ समझौता नही किया। उन्होंने कहा कि इन्दिरा ने कभी भी कठिनाइयों एवं मुसीबत के आगे अपना सिर नही झुकाया। उनका संसदीय अनुभव काफी लम्बा रहा है, जब वह सदन में बोलती थी तो चाहे सरकार के मंत्री विधायक हों या विरोधी दल के विधायक हों उनके बत्तफ़ब्य को गौर से सुनते थे। उनकी सोच विकासपरक थी। इसी के चलते वह अविभाजित उत्तर प्रदेश की विधान परिषद सदस्य रही और कई बार उत्तराऽण्ड सरकार में मंत्री रही। उनके द्वारा किये गये कार्यों केेे लिए उन्हें सदैव याद किया जाता रहेगा। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व संसदीय व वित्त मंत्री डा- इंदिरा हृदयेश उत्तराखण्ड की आयरन लेडी थी। उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने में अपना बहुत बड़ा योगदान दिया। कांग्रेस सरकार में जिस तरह से उन्होंने कई महत्वपूर्ण विभागों के मंत्रलय संभालते हुए प्रदेश के अंदर ऐतिहासिक विकास कार्य किए और बिना भेदभाव के हर जाति, धर्म के लोगों पिछड़े, अल्पसंख्यकों को मजबूती प्रदान करने के काम किए उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। इंदिरा हृदयेश ने हमेशा महिलाओं को शत्तिफ़ प्रदान करते हुए उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम किया। आज वह हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके द्वारा किये गये कार्य हमेशा याद रहेंगे।
पुलिस ने नहीं सुनी फायरिंग, न्यायालय ने लिया संज्ञान
Spread the loveरुद्रपुर : मलसी गांव में दबंगों द्वारा एक परिवार को घेर कर फायरिंग और हमला कर घायल किए जाने के प्रकरण में पुलिस ने फायरिंग की घटना को…