रुद्रपुर। एक व्यक्ति के पुत्र को विदेश कनाडा भेजने के नाम पर कुछ लोगों द्वारा लाखों रुपये की ठगी कर ली गई। कोर्ट के आदेश पर मामले की रपट दर्ज करा दी गई है।
दर्ज रपट में निशान सिंह पुत्र रौनक सिंह निवासी ग्राम भगना डांडी पोस्ट डुंडा शुमाली थाना बहेड़ी, जिला बरेली ने जितेन्द्र सिंह पुत्र कुलदीप सिंह, सतेन्द्र सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासीगण भोलापुर, थाना बिलासपुर, रामपुर, जसपाल सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी सिसैया, सितारगंज के विरूद्ध कहा है कि उसने अपने पुत्र पवनदीप सिंह को कनाडा भेजने हेतु द वर्ल्ड ओवरसीज के पार्टनर्स जितेन्द्र सिंह, सतेन्द्र सिंह, जसपाल सिंह से सम्पर्क किया जिनका कार्यालय गावा चौक रूद्रपुर में स्थित है। वर्तमान में उक्त लोगों द्वारा अपनी फर्म का नाम द वर्ल्ड ओवरसीज से बदल कर क्रौस वे इमीग्रेशन रख दिया है। उक्त व्यक्तियो द्वारा यह बताया गया कि कनाडा में फार्मेसी से सम्बन्धित काफी नौकरियां हैं और उसका पुत्र आसानी से कनाडा में 4 से 5 लाख रूपये कमा सकता है इसेे स्टडी वीजा के तहत कनाडा भेज कर वहां पर सैटल करा देंगे। उन्होंने कनाडा भेजने का खर्चा 15 लाख रुपये बताया जिस पर उसने हामी भर दी गई। निशान सिंह का कहना है कि उसने 1 सितम्बर 2021 को 24,998 रुपये जसपाल सिंह के खाते में डाल दिये। 18 मई 2022 को 1,37,000 रुपये जितेन्द्र, सतेन्द्र व जसपाल सिंह को नगद दिये तथा उपरोक्त लोगों के कहने पर 5,96,173 रुपये जीआईसी कॉलेज हेतु जमा कर दी। उसके पुत्र ने बीफार्मा उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी से कर रखा है तथा वर्तमान में उत्तर प्रदेश फार्मा काउंसिल में पंजीकृत है। पुत्र ने जितेन्द्र, सतेन्द्र व जसपाल को अपने सम्पूर्ण शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी वीजा फाइलिंग एवं कालेज में एडमिशन हेतु दे दिये थे। परन्तु जीतेन्द्र, सतेन्द्र व जसपाल द्वारा जानबूझकर फर्जी दस्तावेज लगाकर उसके पुत्र का वीजा प्रार्थना पत्र खारिज करवा दिया तथा 5 वर्ष का बैन लगवा दिया और जीआईसी की धनराशि को पुत्र के खाते वाले बैंक में वापस मंगवाकर 25 सितम्बर 2023 को अपने मोबाईल के माध्यम से अंयंत्र जीआईसी की धनराशि व पहले से पड़े 15 हजार रूपये ट्रांसफर कर निकाल लिए। उपरोक्त लोगो द्वारा छल कपट कर उससे 7,89,998 रूपये लगभग हडप लिए है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





