रूद्रपुर रम्पुरा चौकी क्षेत्र खेड़ा कॉलोनी में एक घर में हुई लाखों की चोरी 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक नहीं हुई कोई एफ आई आर रम्पुरा चौकी इंचार्ज के द्वारा बताया गया है कि सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं जल्द इस चोरी का किया जाएगा खुलासा चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस के द्वारा लगाता कैमरे चेक किए जा रहे हैं





