रुद्रपुर। वार्ड नंबर-3 के पार्षद शुभम दास ने वार्ड क्षेत्र के ढाबों में चल रही अवैध शराब कैंटीनों पर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल भी मौजूद रहे।
कार्रवाई के दौरान एक ढाबे में अवैध रूप से शराब परोसे जाने की जानकारी मिली, जिस पर ढाबा संचालक को कड़ी चेतावनी दी गई कि भविष्य में इस प्रकार की अवैध गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। वहीं, गंदगी फैलाने पर ढाबा संचालक पर ₹5000 का जुर्माना भी लगाया गया।
निरीक्षण के दौरान वार्ड सफाई निरीक्षक एवं सफाई कर्मचारी भी उपस्थित रहे। पार्षद शुभम दास ने कहा कि “हमारा लक्ष्य स्वच्छ वार्ड, स्वस्थ वार्ड है। किसी भी अवैध कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।





