रुद्रपुर।
रिपोर्टर शाहिद खान
रुद्रपुर विधानसभा के भाजपा विधायक शिव अरोरा ने कहा कि वर्त मान नजूल नीति में एक बार संशोधन की आवश्यकता है,क्योकि इ स नीति का लाभ गरीब परिवारों को नहीं मिला। इसके लिए उन्होंने संकल्प लिया है कि नजूल नीति में संशोधन करवाकर गरीबों को न जूल पर मालिकाना हक दिलाया जाएंगा। इसके लिए मंथन के साथ साथ पत्रावलियां शुरू कर दी है। जल्द ही रुद्रपुर की जनता को मालि काला हक की सौगात दिलाई जाएंगी।
शुक्रवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए विधायक अरोरा ने कहा कि उनके विधायक बनने के बाद उनका गंभीर व महत्वपूर्ण मुददा नजू ल पर बसे लोगों को मालिकाना हक दिलाना है। लंबे समय से सत्ता के गलियारों में काफी बार उठा पटक चलती रही । बताया कि पिछले वर्ष दिसंबर माह में नजूल पर मालिकाना हक के लिए आई नई पॉलि सी जिसका लाभ गरीब परिवारों को नहीं मिला। नई पॉलसी में मात्र चार आवेदन हुए। जिसमे एक आवेदनकर्ता ही इसका लाभ उठा पाया । वहीं पॉलिसी दस दिसंबर 2022 एक्सपायर हो गई। विधायक ने ब ताया कि मार्च 2009 में आई पुरानी पॉलसी। जिसमे 2559 परिवारों ने आवेदनकिए थे। जिनके सर्किल रेट के 25फीसदी जमा थे। उसमें 1256 परिवार ही उसका लाभ ले पाएं। 50 वर्ग मीटर तक के गरीब परिवारों को निशुल्क मालिकाना मिले। इसी लिए नजूल नीति में सं शोधन की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि नजूल मुददे को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता की है। जिसमें एडीएम नजूल जय भारत सिंह, एसडीएम प्रत्युष सिंह सहित निगम की टीम मौजूद रही। इसके अलावा विधानसभा सत्र में सड़कों का मुददा उठाया गया। ज ल्द ही चौडीकरण एवं बेहतर सड़कों का जाल बिछाया जाएंगा। इस मौके पर जिला महामंत्री अमित नारंग, मडंलध्यक्ष सुशील यादव , ह रीश भट्ट,सुरेश कोली,गजेंद्र प्रजापति,राधेश शर्मा,धीरेश गुप्ता, ललि त बिष्ट,मयंक कक्कड़, विजय डे, सुरेश शर्मा, संजीव शर्मा,आदेश भारद्वाज आदि मौजूद रहे।





