रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने लंबे समय से जर्जर हालत में पड़े फ्लाईओवर के नीचे NH74 सर्विस रोड के पुनः निर्माण कार्य का नारीयल फोड़कर किया शुभारंभ । आपको बता दे एलॉन्स कालोनी से मुख्य द्वार से होते हुए फ्लाईओवर के नीचे मार्ग की हालत काफी समय से खराब थी जिसमे गड्ढे होने के कारण जलभराव ओर आये दिन दुर्घटना व धूल का गुबार की स्थिति बनी हुई थी जिसको विधायक शिव अरोरा ने एनएच अधिकारियों से वार्ता से वार्ता कर सर्विस रोड के पुनः निर्माण कराने हेतु निर्देशित किया था , जिसपर विभाग द्वारा संज्ञान लेते हुए विधायक शिव अरोरा की मौजूदगी में कार्य प्रारंभ कर दिया। विधायक शिव अरोरा बोले इसका निर्माण इस प्रकार हो, कि इसमे पानी निकासी को ध्यान में रखा जाये , इस सर्विस रोड का प्रयोग आस पास से लगने वाली कई कालोनी के लोग करते हैं। इस दौरान मंडी समिति अध्यक्ष के के दास, एलॉन्स सोसायटी अध्यक्ष राजकुमार मुंजाल, सचिन मुंजाल, नीरज बत्रा, प्रवीण गोयल, हरनाम चौधरी, अंशुल अरोरा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
गांजा तस्करी में एक महिला सहित चार लोग गिरफ्तार
Spread the loveरामनगर। कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अलग अलग मामलों में सवा कुंटल से अधिक गांजे के साथ एक महिला सहित चार…