रुद्रपुर। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देशानुसार व एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल और सीओ पंतनगर तपेश कुमार चंद्र के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस ने बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान चलाया।
यह कार्रवाई रविवार को काली नगर, जयनगर क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों व किराएदारों व्यक्तियों के सत्यापन सघन अभियान के दौरान की। पुलिस ने अभियान के दौरान 60 बाहरी व्यक्तियों, किरायेदार सत्यापन किया। इसके साथ ही तीन मकान मालिकों के द्वारा अपने मकान पर किराए पर रह रहे किरायेदारों का सत्यापन न कराए जाने पर जाने पर मकान मालिक मालिक के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। टीम में एसआई प्रदीप कुमार भट्ट, एएसआई प्रदीप मिश्रा, एएसआई संतोष उप्रेती, कमलेश नेगी, प्रमोद कुमार आदि शामिल थे। विशाल सरकार पुत्र स्वर्गीय तारक सरकार निवासी काली नगर थाना दिनेशपुर, दुलाल शाह पुत्र स्वर्गीय चितरंजन शाह निवासी काली नगर थाना दिनेशपुर, अविनाश सरकार पुत्र सुकुमार सरकार निवासी जयनगर रोड काली नगर दिनेशपुर पर हुई कार्रवाई।





