रूद्रपुर। किच्छा मार्ग पर भदईपुरा गेट के सामने सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को तेज गति से जाती बाईक ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाइक चालक मौके से फरार हो गया। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिर्या। सूचना मिलने पर पुलिस ने चिकित्सालय पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक की शिनाख्त भदईपुरा निवासी मूल निवासी रिच्छा रोड गरगया वकनिया थाना दोहरनिया जिला बरेली 45 वर्षीय हरवंश सिंह पुत्र श्याम लाल के रूप में की गई।
जानकारी के अनुसार गत रात्रि भदईपुरा गेट के सामने मुख्य मार्ग पर भदईपुरा निवासी मूल निवासी रिच्छा रोड गरगया वकनिया थाना दोहरनिया जिला बरेली हरवंश सिंह पुत्र श्याम लाल सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान तेज गति से आती मोटर साइकिल के सवार ने उसे टक्कर मार दी जिससे हरबंस गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा निजी वाहन से उसे उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है। बताया जाता है कि मृतक की दो पुत्रियां व एक पुत्र है। जिनमें एक पुत्री की शादी हो चुकी है तथा दूसरी पुत्री की शादी अगले महीने होने वाली है। समाचार लिखे जाने तक परिजनों की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।