रुद्रपुर। सडक़ हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला ने उपचार के दौरान बरेली में दम तोड़ दिया। महिला की मौत के बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम किये बिना दाह संस्कार करने जा रहे। तभी सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
किच्छा निवासी राकेश उर्फ डब्बू की पत्नी गीता का रम्पुरा में मायका है। रविवार को वह मायके आयी थी और किच्छा रोड पर सडक़ क्रॉस करते वक्त तेज रफ्रतार टेंपो ने गीता को टक्कर मार दी। इससे गीता गंभीर रूप से घायल हो गई। इसका पता चलते ही परिवार के लोगों ने राह चलते लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे बरेली के लिए रेफर कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग शव लेकर रम्पुरा पहुंचे और अंतिम संस्कार के लिए शव को श्मशान घाट ले जाने लगे। इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी कि सडक़ हादसे में घायल महिला की मौत हो गई है और शव बिना पोस्टमार्टम के लिए श्मशान घाट ले जाया जा रहा है। सूचना पर एसएसआइ अर्जुन गिरी गोस्वामी पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और अंतिम संस्कार को ले गए गीता के शव को कब्जे में ले लिया। एसएसआई ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम को भेजा गया है।