रूद्रपुर। ऑन लाईन सांझित लिंक को लाईक करवा कर साईबर ठगों ने एक व्यक्ति से 69 हजार रूपये की धोखाधड़ी कर ली। मामले की रपट दर्ज करा दी गई है।
दर्ज रपट में अनिल कुमार खाँ पुत्र उमेश चन्द्र खाँ निवासी मेट्रोपोलिस सिटी रुद्रपुर मूल निवासी आदित्यपुर ,जमशेदपुर (झारखंड) ने कहा है कि 14 जुलाई को उसे टेलीग्राम एप पर मैसेज आया कि अगर साबित लिंक को लाइक करेंगे तो मुनाफे के तौर पर प्रत्येक लाइक के 50 व 100 रुपये प्राप्त होंगे। उसके बाद उन्होंने कहा अगर 69 हजार रुपये जमा करेंगे तो आपको 88 हजार रुपये मिलेगा । अनिल का कहना है भूलवश उसने अपने खाते से पैसा ट्रांसफर कर दिया। उसके बाद उन्होंने और पैसा जमा करने के लिए बोला। मना करने के बाद उन्होंने नम्बर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद 15 जुलाई को उसने इस धोखाधड़ी की सूचना राजस्थान पुलिस एवं बैंक को दी । बैंक ब्रांच ने यह बताया कि इस नम्बर को सीज कर दिया है एंव आपका पैसा सुरक्षित है। 21 जुलाई को साइबर पुलिस मे ऑनलाइन शिकायत की। पुलिस ने मामले की रपट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





