शक्तिफार्म। आनन्द नगर तिलियापुरनगर क्षेत्र में युवक की हत्या से सनसनी फैल गयी। सूचना पर शक्तिफार्म चौकी और सितारगंज कोतवाली से पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले में मृतक के भाई की ओर से पुलिस को तहरीर देकर एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के मुताबिक आनंदनगर तिलियापुर क्षेत्र में स्थित गौशाला के पास शनिवार प्रातः 42 वर्षीय अमित आर्या पुत्र मदन राम का लहूलुहान हालत में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मृतक के सिर और चेहरे के साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट के निशान थे। देखते ही देखते मौके पर आस पास के लोगों की भीड़ जुट गयी। सूचना शक्तिफार्म चौकी एवं सितागरंज कोतवाली से पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर मृतक के भाई प्रताप कुमार आर्या की ओर से पुलिस को तहरीर देकर एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है। तहरीर में प्रताप कुमार आर्या ने कहा कि गांव में ही प्रकाश राम आर्या की गौशाला है जिसमें रमेश नाम का व्यक्ति काम करता है और उसका भाई मृतक अमित आर्या भी कभी कभी काम के लिए वहां जाता था। शुक्रवार शाम को रमेश उसके भाई अमित आर्या को घर से बुलाकर ले गया। उसके बाद उसका भाई घर नहीं लौटा। सुबह उसकी तलाश की गयी तो अमित का शव गोशाला के बाहर पाया गया। तहरीर में प्रताप का आरोप है कि रमेश ने ही उसके भाई की लाठी डंडों से पीटकर हत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।