- सेंट्रल जेल से कैदी ने दी धमकी, छापेमारी में तीन के पास मिले मोबाइल
-सितारगंज दड़हा, मैनाझुंडी व पीलीभीत के कैदी के पास मिले फोन
सितारगंज केंद्रीय कारागार से कैदी द्वारा धमकी दिए जाने पर प्रदेश स्तर के अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। डीआइजी ने जिला प्रशासन, पुलिस के वरिष्ठ अफसरों की टीम के साथ जेल में छापा मारा। यहां से चम्मच के बने चाकू, कैंची, पेनड्राइव बरामद हुई। इससे एक दिन पूर्व हल्द्वानी जेल अधीक्षक की टीम ने सितारगंज के ग्राम दड़हा निवासी कैदी हरजीत काला, मैनाझुंडी निवासी तरसेम सिंह व फोन से धमकिया देने वाले कैदी सुखदेव सिंह के पास अलग-अलग मोबाइल फोन जब्त किए थे। जेल अधीक्षक ने तीनों कैदियों द्वारा जेल के नियम तोड़ने पर तन्हाई, दो माह में एक मुलाकात, परिहार समाप्त करने की कार्रवाई का परिपत्र डीआइजी को प्रेषित किया है।





