रामपुर, पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद हेड कांस्टेबल पत्नी को तलाशने के लिए अवकाश लेकर चला गया था। मगर शव मिलने पर उसने रिंकी को पहचानने से ही इंकार कर दिया। ताकि, वह पकड़ा न जा सके। बिजनौर जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव रायपुर खादर निवासी सोनू की तैनाती 2022 से विशेष शाखा अधिसूचना विभाग में हेड कांस्टेबल के पद पर थी। जबकि उसकी पत्नी हेड कांस्टेबल रिंकी की तैनाती करीब एक वर्ष से महिला थाने में थी। दोनों बच्चों के साथ ज्वालानगर स्थित मोहल्ला लक्ष्मी नगर में रहते थे।
सोनू ने सिविल लाइन थाने में 15 अक्टूबर को पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके बाद वह प्रभारी आशुतोष मिश्रा से 3 दिन का अवकाश लेकर पत्नी को तलाशने चला गया था। महिला हेड कांस्टेबल के गायब होने की जांच दरोगा तरुण वर्मा कर रहे थे। उन्हें 18 अक्टूबर को सूचना मिली कि मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में करीब 35 वर्षीया महिला का शव रामगंगा नदी के किनारे मिला है। परिजनों ने शव की शिनाख्त रिंकी के रूप में की थी। जबकि सोनू ने उसे पहचानने से ही इन्कार कर दिया था।
हालांकि, पुलिस को पूछताछ में आरोपी सोनू ने बताया कि उसने अपने बहनोई बृजपाल के साथ मिलकर रिंकी की हत्या की थी। सुबूत मिटाने के उद्देश्य से शव को मुरादाबाद में रामगंगा नदी के किनारे फेंक दिया था। देर रात पुलिस ने सोनू और उसके बहनोई बृजपाल उर्फ बंटी को आश्रम पद्धति स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू और कार भी बरामद कर ली है।
मुरादाबाद में मिली महिला हेड कांस्टेबल रामपुर में महिला थाने में तैनात थी। वह अवकाश पर चल रही थी। उसकी हत्या में पति व उसके बहनोई को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।– अतुल कुमार श्रीवास्वत, एएसपी