रुद्रपुर, नौ दिन से लापता ऑटो चालक सुमित (24) का शव पुलिस ने प्रीत विहार क्षेत्र स्थित एक गड्ढे से बरामद किया। शव मिलने के बाद पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी और घटनास्थल से अहम साक्ष्य एकत्र किए। प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह प्रेम प्रसंग को बताया जा रहा है। मृतक के परिजनों का दावा है कि सुमित ने सात साल पहले लव मैरिज की थी और उसका एक पांच साल का बेटा भी है।
सुमित, जो तीन भाइयों में सबसे बड़ा था, 13 नवम्बर से लापता था। पुलिस ने शव की पहचान के बाद उसकी पत्नी सहित चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस का मानना है कि इस हत्याकांड के पीछे प्रेम संबंधों का विवाद है।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिसके कारण पुलिस ने वहां अतिरिक्त बल तैनात किया। मृतक के पिता राजू श्रीवास्तव और अन्य रिश्तेदार पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और गहरे दुख में डूबे थे।
पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल भी मृतक के परिजनों से मिलने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि जब तक बाकी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।