रूद्रपुर। गत रात्रि किच्छा बाईपास मार्ग पर ट्रक एवं बाईक के मध्य हुई आमने सामने की भिड़ंत में बाईक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद कुछ रोषित लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ भी की। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को चिकित्सालय भिजवाया और ट्रक व क्षतिग्रस्त बाईक वहां से हटाकर कब्जे में लिया।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से ग्राम गहरबा थाना मीरगंज बरेली निवासी राजपाल के दो पुत्र सुमित व अमन ट्रांजिट कैम्प की कृष्णा आपरा कालोनी किराये के मकान में रहकर पेंटर का काम करते थे। बताया जाता है कि गत रात्रि अमन अपने दोस्त खेड़ा वार्ड 11 निवासी जयंत मंडल पुत्र शाविन के साथ अपनी बाईक संख्या यूके 06 बीएफ 1913 पर सवार होकर शहर की ओर आ रहा था। अभी दोनों किच्छा बाईपास रोड़ पर खेड़ा के पास पहुंचे थे कि सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक संख्या यूपी 78 डीटी 9358 के अज्ञात चालक ने बाईक को जोर से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाईक चला रहा अमन व उसका दोस्त जयंत गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गये। ट्रक चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया। आस पास मौजूद लोगों ने गुस्से में आकर ट्रक में तोड़ फोड़ कर दी। मामले की सूचना मिलने पर रम्पुरा चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने अमन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर घटनास्थल से ट्रक व बाइक वहां से हटाकर कब्जे में लिया। बताया जाता है कि मृतक अमन तीन भाईयों में बड़ा था उसकी दो बहनों में प्रीति की शादी हो गई है जबकि रूचि अविवाहित है। पिता गांव में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। घटना से अमन के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। समाचार लिखे जाने तक परिजनों द्वारा तहरीर नहीं दी गई थी।