*प्रवीण कुमार*
बरेली मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के परम भक्त श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव के अवसर पर बरेली में धार्मिक आयोजनों की विशेष श्रृंखला का समापन रविवार को हुआ। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर विश्वभर में हिंदुओं की रक्षा हेतु प्रार्थना की।
कार्यक्रम की शुरुआत और समापन
12 अप्रैल को हनुमान जयंती से ‘रामकाज’ का श्रीगणेश हुआ। मानस सेवा समिति की ओर से ट्यूलिप ग्रेस टावर में सुबह 6 बजे से हनुमान चालीसा महायज्ञ आरंभ हुआ, जिसका समापन एक घंटे बाद हुआ।
108 अखंड सुंदरकांड का आयोजन
संबंध अस्पताल स्थित हनुमत धाम में 108 अखंड सुंदरकांड का शुभारंभ किया गया, जो 19 अप्रैल तक अनवरत चलता रहा। 19 अप्रैल को पूर्णाहुति यज्ञ के साथ इसका समापन हुआ।
अखंड विजय मंत्र और भव्य समापन
शनिवार सुबह 10 बजे से ‘श्री राम जय राम जय जय राम’ का अखंड विजय मंत्र आरंभ हुआ, जो अगले 24 घंटे तक चलता रहा और रविवार सुबह 10 बजे इसका समापन हुआ। इसके पश्चात हनुमान चालीसा का पाठ और प्रसाद वितरण हुआ।
विश्वभर में भक्त जुड़े, उद्देश्य- धर्म की रक्षा
इस आयोजन के माध्यम से केवल बरेली ही नहीं, बल्कि देश के अन्य शहरों और जिलों से भी भक्त ऑनलाइन माध्यमों से जुड़े। विशेष रूप से पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश जैसे क्षेत्रों में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ यह एक आध्यात्मिक आवाज बनकर उभरा।
मानस सेवा समिति के संस्थापक डॉ. बृजेश यादव ने बताया कि यह ‘मानसपर्व महायज्ञ’ पूरे विश्व में हिंदुओं की रक्षा हेतु किया गया। उनका मानना है कि धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए आध्यात्मिक एकजुटता आवश्यक है।





