बरेली- बीडीए ने बिना स्वीकृत के बसाई जा रहीं कॉलोनियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। फतेहगंज पश्चिमी के गांव ठिरिया खेतल में मुस्तकीम की ओर से बिना बीडीए की स्वीकृति लिए करीब 10 बीघा के क्षेत्रफल पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। क्षेत्र में राधा कृष्ण मंदिर के सामने तुषार अग्रवाल भी तीन बीघा भूमि पर कॉलोनी विकसित कर रहा था। इसके साथ ही कैंट क्षेत्र के गांव कांधरपुर के हरिओम, राजेश मौर्य और राजकुमार लगभग 50 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी का निर्माण करा रहे थे।





